आई टी आई में स्टूडेंट प्रैक्टिकल जॉब - प्लान कैसे तैयार करे आवश्यकता ,जॉब प्लान की उपयोगिता , महत्व और सटीक जॉब प्लान बनाने का नमूना सीखें |

Admin
0



जॉब प्लान की आवश्यकता -
जिस प्रकार किसी घर को बनाने के लिए प्लानिंग की आवश्यकता होती है वैसे ही किसी भी पार्ट्स जॉब को बनाने की तैयारी ,प्लानिंग , रूपरेखा बनाना जॉब प्लान की आवश्यकता को बताता है | 

जॉब प्लान की उपयोगिता  -

आई टी आई की पढ़ाई में प्रैक्टिकल की  ज्यादा उपयोगिता मानी जाती है आई टी आई की पढ़ाई अधिकतर प्रैक्टिकल आधारित होती है जिसमें 60 प्रतिशत प्रैक्टिकल और 40 प्रतिशत थ्योरी की प्रशिक्षण प्रदान की जाती है | 

जॉब प्लान का महत्व -

आई टी आई की प्रशिक्षण में जॉब प्लान का बहुत अधिक महत्वपूर्ण स्थान रखती है जॉब प्लान से ही किसी भी जॉब पार्ट्स बनाने की प्लानिंग और रुपरेखा  तैयार की जाती है जितना सटीक हमारा जॉब प्लान की प्लानिंग अच्छी होगी हमारा जॉब बनाने में आसानी होगी तथा  एक्यूरेसी से बनेगी | 
         जॉब प्लान की रुपरेखा से तात्पर्य है की किसी पार्ट्स के निर्माण में क्रमशः  स्टेप दर स्टेप  क्रिया कलाप , मशीनिंग आपरेशन किया जायेगा उसकी तयारी होगी एवं गलती की सम्भावना नहीं होगी| 
          आई टी आई  सर्वप्रथम प्रशिक्षणार्थी को  जॉब प्लान  बनाने का सही तरीका सिखाया जाता है जिससे प्रशिक्षणार्थी को एक अच्छा स्किलड टेक्नीशियन बनाया जा सके | 

जॉब प्लान तैयार करने का तरीका -

जॉब प्लान  निर्धारित प्रारूप ले , प्रारूप में मांगी जानकारी को भरे जैसे जॉब प्लान न. ,यूनिट न. , रोल न. ,दिया गया समय सीमा आदि , अब  निर्धारित स्थान पर जॉब टाइटल लिखे ,क्योंकि जॉब टाइटल से ही आपके जॉब की पहचान की जाएगी | तत्पश्चात स्केच वाले खली जगह पर जॉब का ड्राइंग बनाले | 

आवश्यक सामग्री  लिखने का तरीका - 

- सर्वप्रथम जॉब पार्ट्स की ड्राइंग को अच्छे से समझे एवं पढ़े | 
-ड्राइंग के आधार  जॉब के निर्माण करने में उपयोग में आने वाले टूल्स  और इक्विपमेंट्स का लिस्ट तैयार करे जैसे- 
हैंड टूल्स 
हैंड कटिंग टूल्स 
मार्किंग टूल्स 
मिसरिंग टूल्स 
मशीन टूल्स 
अन्य सामग्री - कूलेंट, काटन वेस्ट आदि | 

जॉब निर्माण में उपयोग होने वाली स्किल -

-इसके पश्चात हमे जॉब बनाने में किन स्किल की आवश्यकता होगी उनको लिखे जैसे -
होल्डिंग 
हेक्साइंग 
फाइलिंग 
मिसरिंग
 चिपिंग
 वेल्डिंग 

जॉब बनाने की विधि( procedure) लिखने का तरीका - 

जॉब बनाने की विधि स्किल के आधार पर स्टेप दर स्टेप टॉपिक बनाकर आसानी से लिख सकते है - जैसे 
होल्डिंग -  जॉब को वाईस के माध्यम से मजबूती से पकड़ते है | 
इसी  प्रकार और भी टॉपिक को एक एक करके लिखते है | 

 सावधानी लिखने का तरीका - 

जॉब को बनाते समय किसी प्रकार का एक्सीडेंट न हो इसके लिए हमें जॉब बनाते समय जो विधि से टॉपिक के अनुसार हमे सावधानी लिखना और अपनाना चाहिए जैसे -
-होल्डिंग के समय वाईस जबड़े में आयल ग्रीस जॉव में नहीं लगे होने चाहिए | 
-हेक्साइंग  के समय ब्लेड के दांते सामने की ओर लगे होने चाहिए | 
 
इस प्रकार से हम बहुत अच्छी तरीके से अपना जॉब प्लान  दिए गए जॉब के आधार पर तैयार क्र जॉब बनाने की रूप रेखा बना सकते है | 

जॉब प्लान का प्रारूप यहां से देंखे -


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)