स्क्रू ड्राइवर Screw Driver (पेंचकस) किसे कहते है ,मुख्य भाग ,प्रकार, एवं कार्य
*पेंचकस एक हैण्ड टूल है।
*इसका उपयोग किसी स्क्रू के हेड पर बने स्लॉट में फिट होकर उसे खोलने व टाइट करने के लिए किया जाता है।
*यह एक हाई कार्बन स्टील के रॉड से बना होता है।
*जिसके सामने को फोर्ज करके फ्लैट कर दिया जाता है।
* इसे ब्लैड कहते है मध्यभाग को शैंक या बॉडी एवं पीछे का भाग हैण्डल कहलाता है। इसके ब्लैड को हार्ड व टेम्पर कर दिया जाता है जिससे वह अस्वानी से खराब न हो।
* इसका साइज इसकी कुल लम्बाई से ली जाती है।
पेंचकस के भाग (Parts of Screw Driver)-
Handle
Shank
Blade
पेंचकस के प्रकार (TYPES OF SCREW DRIVER )-
STANDARD SCREW DRIVER
PHILLIPS SCREW DRIVER
OFFSET SCREWDRIVER
RATCHAT SCREWDRIVER
MAGAZINE SCREWDRIVER
WATCHMAKER SCREWDRIVER
स्टैंडर्ड स्क्रूड्राइवर (STANDARD SCREW DRIVER)-
*यह हाइकार्बन स्टील से बनी हुई रोड होती है|
*जिसके सामने ब्लैड बनी होती है पीछे की तरफ प्लास्टिक या लकड़ी का हैंडल होता है।
*यह स्टैण्डर्ड साइज में मिलते है 50 मिमी से 500 मिमी तक।
* सभी साधारण कार्यो में इसका उपयोग किया जाता है।
फिलिप्स स्क्रू ड्राइवर -(PHILLIPS SCREW DRIVER)-
*इस स्क्रू ड्राइवर में ब्लैड की जगह क्रास होता है जो स्टार की तरह दिखाई देता है।
* इसे स्ट्रार स्क्रू ड्राइवर भी कहते है।
* यह मूख्यतः 6 साइज में मिलते है- 0, 1, 1 1/2 , 2, 2 1/2 एवं 3 ।
* इसका उपयोग प्लस (+) ग्रूव निशान वाले पेंच, रिविट को खोलने के लिए करते हैं।
ऑफ सेट स्क्रू ड्राइवर(OFFSET SCREWDRIVER) -
* यह तंग जगहों में प्रयोग की जाने वाली स्क्रू ड्राइवर है।
* इसके दोनो ब्लैड वाले सिरे आपस में विपरीत 90डिग्री ऑफसेट में मुड़े होते है।
* जिन जगहों पर स्टैण्डर्ड स्क्रू ड्राइवर उपयोग नहीं किया जा सकता वहाँ पर ऑफ सेट स्क्रू ड्राइवर का प्रयोग किया जाता है।
रैचेट स्क्रू ड्राइवर(RATCHAT SCREWDRIVER) -
* इस स्क्रू ड्राइवर को घुमाते समय इसके ब्लैड को स्कू हैड से बार बार हटाना पड़ता है। और ब्लैड स्लाट से उठाना पड़ता है||
* इस समस्या को दूर करने के लिए शिफ्टर लगाया जिसमें रैचेट का प्रयोग किया जाता है।
*जिससे स्क्रू ड्राइवर किसी दिशा में घुमाने पर एक ही दिशा में घुमती है।
* शिफ्टर को ऊपर खींचने पर ब्लैड बायीं तरफ और दबाने पर दायीं तरफ ब्लैड घूमती है।
* इसका उपयोग स्क्रू को तेजी से खोलने व बंद करने के लिए किया जाता है।
मैगजीन स्क्रू ड्राइवर (MAGA ZINE SCREWDRIVER)-
* इस पेंचकस की हैन्डल पर मैगजीन के जैसे 4 साइज में स्लाट बने होते हैं।
* हैण्डल में एक कॉलेट बना होता है |
*आवश्यकतानुसार ब्लैड फिट करके कार्य किया जाता है।
* मजबूती में कम होती है।
घड़ी साज स्क्रू ड्राइवर(WATCHMAKER SCREWDRIVER )-
*ये हाई कार्बन स्टील की बनी छोटी साइज की पेंचकस है ।
* इसकी बॉडी पर नर्लिंग होती है।
* इसकी हेड पर उगली के द्वारा प्रेशर देकर खोला व टाइट किया जाता है।
* ये छ: साइज में मिलता है 0 से 5 नम्बर। 0 छोटा, व 5 -बड़ा साइज होता है।
* इसका उपयोग छोटे इन्स्ट्रूमेंट व गेजेटस रिपेयरिंग में होता है।