सामान्य हस्त औजार (Common Hand Tools )क्या होता है आई टी आई ट्रेनी को जानना जरुरी क्यों है |-

Admin
0

 सामान्य हस्त औजार(Common Hand Tools):-

सामान्य तौर पर सीधे हाथों के द्वारा उपयोग में ले जाने वाले हस्त औजार सामान्य हस्त औजार कहलाते हैं|



सामान्य हस्त औजार की आवश्यकता-

कर्मशाला में छोटी से छोटी एवं बड़ी से बड़ी भारी मशीनों तथा टूल्स उपकरण का प्रयोग होता है परंतु इनके साथ-साथ सामान्य हाथ से भी उपयोग होने वाले औजार की आवश्यकता पड़ती है जिनकी आवश्यकता को सामान्य हस्त औजार पूर्ण करते हैं| 

मुखयता सामान्य हस्त औजार की श्रेणी में

हैमर, वॉइस, स्पैनर, रिंच ,पाना ,स्क्रूड्राइवर,प्लायर आदि को रखा गया है

इसके अतिरिक्त कर्मशाला में हाथ से उपयोग करके कटिंग करने वाले औजारों का भी उपयोग होता है जिन्हें हम

सामान्य कटिंग हैंड टूल्स कहते हैं

जैसे छैनी, हेक्सा ,फाइल, ड्रिल ,रीमर ,टेप ,स्क्रैपर को हाथ से कटिंग करने वाले सामान्य हैंड कटिंग टूल्स की श्रेणी में रखा गया है



पीडीएफ के लिए क्लिक करे डाउनलोड करे 👈

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)