भिलाई स्टील प्लांट में आईटीआई पास अभ्यर्थीयों की बम्पर भर्ती :-
भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई ,जिला- दुर्ग के द्वारा अपने बीएसपी प्लांट लोकेशन एवं बीएसपी माईनिंग लोकेशन के अंतर्गत - सेल स्टील अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड के द्वारा अप्रेंटिसशिप अधिनियम 1961/ 1973 के अंतर्गत 649 पदों पर ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन मंगाने हेतु बीएसपी 13 / 23 -24 दिनांक 23 /1 /2024 को अधिसूचना जारी की है एवं पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से 22/ 2/ 2024 तक आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि जारी किया है ।आईटीआई उत्तीर्ण विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षणार्थी अभ्यर्थी अप्रेंटिसशिप पोर्टल (https:/ www.apprentisshipindia.gov.in)में जाकर अप्रेंटिस हेतु आवेदन कर सकते हैं ।
ट्रेड अनुसार रिक्तियां निम्नलिखित है-
भिलाई इस्पात संयंत्र प्लांट लोकेशन के लिए पदों का विवरण-
ट्रेड -कुल -अपिव -अजा -अजजा -सामान्य
वेल्डर -110 -07 -13 -35 -55
विद्युतकार -110 -07 -13 -35 -55
फिटर -110 -07 -13 -35 -55
मशीनिष्ट -22 -01 -03 -07 -11
टर्नर -20 -1 -3 -06 -10
कोपा -90 -5 -12 -28 -45
कारपेंटर -05 -00 -01 -02 -02
डीजल
मैकेनिक -10 -00 -01 -03 -06
रेफ्रिजरेशन इन एयर
कंडीशनर -10 -01 -01 -03 -05
मोटर मैकेनिक
व्हीकल -10 -00 -01 -04 -05
मोल्डर -07 -01 -01 -02 -03
वायरमैन -10 -00 -02 -03 -05
ड्रॉप्समैन मैकेनिक /
सिविल -10 -01 -02 -03 -04
मैकेनिक लैब टेक्नीशियन
फिजियोथैरेपी -06 -01 -01 -01 -03
मेडिकल लैब टेक्नीशियन
कार्डियोलॉजी - 08 -01 - 01 -02 -04
मेडिकल लैब टेक्नीशियन
रेडियोलॉजी -06 -01 -01 -01 -03
मेडिकल लैब टेक्नीशियन
पैथोलॉजी -10 -01 -01 -03 -05
ड्रेसर मेडिकल -10 -01 -01 - 03 -05
भिलाई इस्पात संयंत्र माइंस लोकेशन के लिए पदों का विवरण-
ट्रेड - कुल -अपिव -अजा -अजजा -सामान्य
वेल्डर -13 -01 -02 -04 -05
विद्युतकार -15 -01 -02 -05 -06
फिटर -10 -01 -01 -03 -05
मशीनिष्ट -08 -00 -01 -03 -04
टर्नर -08 -00 -01 -03 -04
कोपा -10 -01 -01 -03 -05
कारपेंटर -02 -00 -00 -01 -01
डीजल
मैकेनिक -05 -01 -00 -02 -02
रेफ्रिजरेशन इन एयर
कंडीशनर -02 -00 -00 -01 -01
मोटर मैकेनिक
व्हीकल -05 -00 -01 -01 -03
मोल्डर -00 -00 -00 -00 -00
वायरमैन -05 -01 -00 -02 -02
ड्रॉप्समैन मैकेनिक /
सिविल -02 -00 -00 -01 -01
* उपरोक्त भर्ती में बालोद, कांकेर व नारायणपुर जिले के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी ।
* पोर्टल में आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 /02 /2024 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे ।इसके पश्चात् की गई आवेदक को अमान्य या फिर विचार नहीं किया जाएगा।
* यह भर्ती केवल अप्रेंटिसशिप अधिनियम के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु 1 वर्ष के लिए ही किया जाएगा।
* इसके पश्चात भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन किसी प्रकार का रोजगार देने के लिए उत्तरदाई नहीं होगा।
* अप्रेंटिसशिप पदों की संख्या अस्थाई है एवं आवश्यकता पड़ने पर इसमें बदलाव किया जा सकता है।
* उपरोक्त भर्ती में छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी।परंतु मूलनिवासी अभ्यर्थी नहीं मिलने पर अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के आवेदन पर विचार किया जा सकता है।
* चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। चयन प्रक्रिया के दौरान शिक्षार्थी अभ्यर्थी को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता या अन्य भत्ते भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के द्वारा नहीं दिया जाएगा ।यह अभ्यर्थी द्वारा स्वयं की खर्चे पर किया जावेगा।
*उम्मीदवारों की पात्रता सर्वप्रथम शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण प्रशिक्षण संस्था (एनसीवीटी )से उत्तीर्ण उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी, इसके पश्चात प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के उम्मीदवारों को पात्र किया जावेगा।
* उम्मीदवार को ऑनलाइन पोर्टल अप्रेंटिसशी प्रशिक्षु के रूप में दाखिल होने के लिए आईटीआई प्रशिक्षण से 3 वर्ष के अंतर्गत उत्तीर्ण किया हो।
* उम्मीदवार को आवेदन www.apprenticeshipindia.gov.in के माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य होगा।
* आवेदन करते समय :-
1-फोटोग्राफ
2-औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था एनसीवीटी से प्राप्त सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट तथा दसवीं की अंकसूची अपलोड करना अनिवार्य है।
3- मेडिकल लैब टेक्नीशियन ट्रेड के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं में विज्ञान विषय (भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान) होना अनिवार्य है।
* यदि किसी उम्मीदवार के पास मेडिकल लैब टेक्नीशियन में डिग्री डिप्लोमा या 1 साल का पैरामेडिकल कोर्स उत्तीर्ण किया हुआ है तो उसे प्राथमिकता दिया जाएगा।
* उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए शार्ट लिस्ट के पश्चात् उनके ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर पर सूचित किया जाएगा, चयन पश्चात उन्हें शासकीय चिकित्सा के द्वारा निर्धारित प्रारूप में मेडिकल सर्टिफिकेट लाना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय अभ्यर्थी को यदि आरक्षित वर्ग से हैं तो जाति प्रमाण पत्र आदि की पात्रता रखते हैं तो सक्षम अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप में छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र , मूल निवासी प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छाया प्रति।
* चार पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लाना अनिवार्य होगा।
* सभी अप्रेंटिसशिप से प्रशिक्षु को अप्रेंटिसशिप अधिनियम 1961 /73 के द्वारा निर्धारित स्टाइपेंड और रोजगार मंत्रालय द्वारा जारी स्टाइपेंड समय-समय पर दे होगा।
* चयनित अभ्यर्थियों को उनके द्वारा आवेदन पर दिए गए ईमेल आईडी से एवं आरडीएससीई पोर्टल पर सूचित किया जाएगा अतः अभ्यर्थी जानकारी अच्छे से पढ़ कर देख कर भरे। पोर्टल का अवलोकन करें।
*चयनित अभ्यर्थियों को चयन के पश्चात दो सप्ताह के अंदर प्रशिक्षण कार्यालय पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना होगा, इस अवधि में प्रशिक्षण कार्यालय पर नहीं आने से अभ्यर्थी का चयन रद्द माना जाएगा , अभ्यर्थी को किसी प्रकार का बुलावा पत्र नहीं मिलने पर जवाब देने के लिए सेल प्रबंधन उत्तरदाई नहीं होगा।
जमा किए गए आवेदन के संबंध में किसी भी व्यक्ति या संगठन से पत्राचार नहीं किया जाएगा।
अभ्यर्थी यहां से सीधे आवेदन करें apprenticeshipindia.gov.in/candidate-login