5 S तकनीक क्या अर्थ है (What is 5S) ,5s के फायदे ,प्रशिक्षणार्थियों और कारीगर को जानना क्यों जरुरी -

Admin
0

 5S तकनीक  क्या है (What is 5S) ,5s के फायदे :-

5 S एक जापानी तकनीक है,


जो जापान से आरंभ हुआ है,यह 5S - 5 जापानी शब्दों से मिलकर बना हुआ है, जो पांचो जापानी शब्द का शुरुआत अंग्रेजी के Sअक्षर के होने के कारण इसे 5S  नाम दिया गया है।

इन शब्दों को अगर हम अंग्रेजी में अनुवाद करें तो भी हमें यह -5S  के रूप में प्राप्त होते हैं। इस 5S तकनीक  उपयोग किसी भी कार्य स्थल, उद्योग, फर्म,अस्पताल,कार्यालय या घर आदि को सुव्यवस्थित और साफ सुथरा  एवं  एक अनुशासनात्मक क्रमबद्ध  कार्य करने का तरीका है ,जिसे दैनिक जीवन में अपना कर आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते हैं और कई दुर्घटनाओं को रोका व परेशानियों को दूर किया जा सकता है।

5s के जापानी नाम

Seiri 

Seiton

Seiso

Seiketsu

Shitsuke


5S  के अंग्रेजी अनुवाद

Seiri - Sort (Sorting )

Seiton - Set in order(Set in streamline ) 

Seiso - Shine (Colouring )

Seiketsu - Standardize 

Shitsuke - Sustain 

5s के हिंदी अनुवाद

1.Seiri - Sort (Sorting )छांटना

2.Seiton - Set in order (क्रमबद्ध करना या सुव्यवस्थित करना )

3.Seiso - Shine (Colouring )चमकाना (स्वच्छता बनाए रखना)

4. Seiketsu - Standardize  मानकीकरण 

5.Shitsuke - Sustain अनुशासन बनाए रखना

1.Seiri - Sort (Sorting )छांटना-

5sमें सर्वप्रथम छांटना से शुरुआत होती है छांटना का अर्थ यह है कि हमारे वर्कशॉप या कार्य स्थल पर जितने भी सामान अव्यवस्थित रूप से पड़े हुए हैं रखे हुए हैं पहले उन सभी सामान में हमें छंटाई का कार्य पहले करना है तो इसके लिए हमें चार मुख्य बातों को ध्यान में रखना है-

1.ऐसे सामान जो हमें बिल्कुल नहीं चाहिए ।

2.ऐसे सामान जिसकी जरूरत तो है पर अभी नहीं है।

3.ऐसे सामान जो चाहिए परंतु अभी यहां नहीं चाहिए।

4.ऐसे सामान चाहिए परंतु अधिक संख्या में नहीं चाहिए।

2.Seiton - Set in order (क्रमबद्ध करना या सुव्यवस्थित करना )-

इसे हम इस कहावत से समझ सकते हैं-

हर चीज़ के लिए जगह और हर चीज़ अपनी जगह पर।

सभी आवश्यक वस्तुओं को ऐसे क्रम में सेट करें ताकि उन्हें आसानी से चुनकर प्रयोग किया जा सके,

जिनका निम्न रूप से पहचान करें-

1.कौन सी वस्तु कहां पर और कैसे उपयोग होना है 

2.कौन सा वस्तु चाहिए और कहां पर चाहिए 

3.वस्तुओं को लेवल करें।

4. वस्तुओं को पहचाने एवं उनकी मार्किंग करें ।

5.इससे समय की बर्बादी बचेगी और हमारा काम स्मूथ और आसान हो जाएगा और हम सामान को आसानी से चुनकर प्रयोग कर सकते हैं।

3 Seiso - Shine (Colouring )साइन चमकाना सुव्यवस्थित करना-

 1.कार्यस्थल को अच्छे से साफ सुथरा रखें

2. हमेशा साफ-सफाई ऐसी हो कि उसका निरीक्षण किया जाए 

3.मशीन एवं उपकरणों को खराब होने से बचाया जाए आसानी से और सुरक्षित कार्य प्रणाली स्थल बनाया जाए।

4. कार्य के अनुसार उसमें रंग लगाया जाए जिससे उसकी रंग सेपहचान आसान हो।

4. Seiketsu - Standardize  मानकीकरण -

1.हर समय कार्य स्थल को ऑर्गनाइजेशन के अनुसार उच्च मानक स्तर को बनाए रखना 

2.हर कार्य को मानकीकरण अपना कर उसके गुण मेंटेन करना। 3.साफ-सफाई का भी मानकीकरण करना और स्वच्छता बनाए रखना 4.मानक के अनुसार सभी आदेश को स्पष्ट रूप से उनका पालन करवाना।

5.Shitsuke - Sustain अनुशासन बनाए रखना-

1.जैसे कि उपरोक्त 4S से आप समझ चुके हैं की कैसे उनका छंटाई ,क्रमबद्ध, चमकाना उनको मानक प्रदान करना आदि।

2. और इन्हीं 4S को लगातार कार्य स्थल पर मेंटेन करके क्रमबद्ध रूप से हमेशा हर कार्य में प्रयोग में लाना अनुशासन के अंतर्गत आता है इसका मूल उद्देश्य होने वाले उत्पादन को मानक अनुशासन  में रखना।


पीडीएफ के लिए यहां क्लिक कर  डाउनलोड करे 👈

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)